कर्ज में डूबे पिता ने तीन बच्चियों के साथ जहर खाकर दी जान


वाराणसी (ब्यूरो)। दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के नई सड़क स्थित गीता मंदिर के समीप गुरुवार की सुबह कर्ज में डूबे एक ही परिवार के चार लोगों ने जहर खाकर जान दे दी। मृतकों में पिता और उसकी तीन पुत्रियां शामिल हैं। इस हृदय विदारक घटना को लेकर कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।

नई सड़क स्थित गीता मंदिर के समीप रहने वाला दीपक गुप्ता उर्फ लड्डू (30)  रेडिमेड कपड़ों की ठेले पर फेरी लगाता था। पत्नी अनीता बुधवार को मायके चली गई थी। देर रात दीपक ने तीनों बेटियों निबिया (9), अदिति (7) और रिया (5) को जहर खिलाकर खुद भी खा लिया। इसके कुछ देर बाद चारों को उल्टियां होनी शुरू हो गईं। अन्य परिजनों ने देखा तो तुरंत मंडलीय अस्पताल कबीर चौरा ले गए। वहां से चारों को बीएचयू ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया गया, लेकिन बीएचयू में  इलाज के दौरान चारों की मौत हो गयी।

गुरुवार की अलसुबह घटना की जानकारी होते ही दीपक के घर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। परिजनों के अनुसार आइपीएल मैचों में सट्टा लगाने के दौरान दीपक पर भारी कर्ज था। तकादा करने वाले लगातार उस पर दबाव बना रहे थे। आखिरकार दीपक ने तीनों बच्चियों को जहर देकर खुद भी मौत को गले लगा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।