नई दिल्ली (ब्यूरो)। नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन ने प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पूरी दिल्ली में कांग्रेस की लहर है, कांग्रेस उम्मीदवारों को लोग हाथ हिलाकर स्वागत कर रहे है और वे कांग्रेस पार्टी के दिल्ली के 15 वर्षो के शासन को और केन्द्र में 10 वर्ष के शासन को याद कर रहे है। दिल्लीवासियों में कांग्रेस के प्रति अथाह उत्साह से यह साफ हो गया है कांग्रेस दिल्ली की सातों सीटों पर विजयी होगी। माकन ने कहा कि दिल्लीवासी कांग्रेस की ओर देख रहे हे क्योंकि कांग्रेस पार्टी ही मजबूत सरकार दे सकती है।
माकन ने सीलिंग के मुद्दे पर एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आने पर 30 दिन के अंदर सीलिंग को दिल्ली में हमेशा के लिए स्टॉप कर दिया जाएगा और दिल्लीवाले सीलिंग जैसे गंभीर मुद्दे को हमेशा के लिए भूल जाऐंगे। श्री माकन ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं दिल्ली में अपना 9वां चुनाव लड़ने जा रहा हू। उन्होंने मोदी सरकार ने पिछले 5 साल में सरकार के पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग अन्तर्गत बीएसएनएल/एमटीएनल, ओएनजीसी, एयर इंडिया, आईएआरआई को खत्म करने के लिए लगातार इनके कर्मचारियों पर वार कर रही है। उन्होंने बताया कि 165 साल पुरानी सीपीडब्लूडी सहित 10-12 संगठनों को केन्द्र सरकार खत्म करने पूरी तैयार कर रखी है। संवाददाता सम्मेलन में अजय माकन के साथ पूर्व अध्यक्ष सुभाष चौपड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष हारुन यूसूफ, प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत गोस्वामी एवं जितेन्द्र कुमार कौछड, ओनिका मेहरोत्रा सहित बीएसएनएल/एमटीएनएल, सीपीडब्लूडी, आईएआरसी, एयर इंडिया के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
माकन ने कहा कि मोदी सरकार ने 165 वर्ष पुरानी सरकारी संस्था सीपीडब्लूडी को खत्म करने की शुरुआत सत्ता में आते ही कर दी थी और प्राईवेटाईज करने की तैयारी में है। सीपीडब्लूडी को खत्म करने संबधी अर्नेस्ट एंड यंग संस्था की अगस्त 2017 में रिपोर्ट आई जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया था। सरकार ने सीपीडब्लूडी के द्वारा किए जाने वाले मेन्टेनेन्स के कंस्ट्रक्शन का काम आउटसोर्सिंग के करवाना शुरु कर दिया और छोटे ठेकेदारों को खत्म करके बड़ी-बड़ी कम्पनी को यह सेवा के लिए अनुबंधित करने की प्रोत्साहन दे रहे हे। माकन ने कहा कि पिछले 3 वर्षों से मोदी सरकार ने सीपीडब्लूडी में कर्मचारियों की भर्ती भी बंद कर दी है। सीएसओ रिपोर्ट के अनुसार 45 वर्षों में बेरोजगारी अधिकतम औसत पर पहुच गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी केन्द्र की सत्ता में आई तो सीपीडब्लूडी पूर्णत सरकार के अधीन किया जाएगा। माकन ने दिल्लीवासियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि सीलिंग और तोड़फोड़ की समस्या को केन्द्र की सत्ता में आते ही एक महीने के अंदर कानून बनाकर सील कर दिया जाएगा। माकन ने बताया कि जब 2006 में दिल्ली वाले सीलिंग और तोड़फोड़ से परेशान थे तब केन्द्र में यूपीए की कांग्रेस सरकार ने एक सप्ताह में बिल दोनो सदनों में पास कराकर महामहिम राष्ट्रपति से पास करवाया और दिल्लीवासियों को सीलिंग और तोड़फोड़ से तुरंत राहत दिलाई।
कांग्रेस पार्टी ही दे सकती है मजबूत सरकार: अजय माकन